बेगूसराय(नगर). मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 2766 छात्र-छात्राओं के बीच दो करोड़ 65 लाख 80 हजार रुपये का वितरण किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अनीस सिन्हा ने बताया कि इंटर परीक्षा 2014 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 548 छात्राओं को प्रति छात्रा 15 हजार, द्वितीय श्रेणी से पास 308 छात्राओं को प्रति छात्रा 10 हजार और मैट्रिक परीक्षा 2014 में द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण 1910 छात्र-छात्राओं को प्रति छात्र आठ हजार रुपये दिये जायेंगे. इसके लिए प्रखंड वार कैंप लगाये जायेंगे. श्री सिन्हा ने बताया कि बेगूसराय सदर प्रखंड का दिनकर भवन और शाम्हों व मटिहानी के प्रखंड मुख्यालय मटिहानी में 15 जुलाई को वितरित किया जायेगा. इसके अलावा बलिया, डंडारी का पीडीएस के सदानंदपुर में और साहेबपुरकमाल का प्रखंड परिसर में 16 जुलाई को, मंसूरचक, बछवाड़ा में 22 जुलाई को, बरौनी व तेघड़ा में 23 जुलाई को वितरण किया जायेगा. वहीं खोदाबंदपुर, छौड़ाही में 24 जुलाई, नावकोठी, चेरियाबरियारपुर में 25 जुलाई, भगवानपुर, वीरपुर में 27 जुलाई एवं बखरी व गढ़पुरा में 28 जुलाई को वितरित किये जायेंगे. छात्र-छात्राओं को अंक पत्र और प्रवेश पत्र की मूल प्रति लेकर आने को कहा गया है.
2766 छात्र-छात्राओं के बीच वितरित होंगे 2.65 करोड़ रुपये
बेगूसराय(नगर). मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 2766 छात्र-छात्राओं के बीच दो करोड़ 65 लाख 80 हजार रुपये का वितरण किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अनीस सिन्हा ने बताया कि इंटर परीक्षा 2014 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 548 छात्राओं को प्रति छात्रा 15 हजार, द्वितीय श्रेणी से पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement