व्यवहार न्यायालय में बेहतर सुरक्षा का अभाव
बेगूसराय (कोर्ट). मंझौल व्यवहार को प्रारंभ हुए बहुत दिन हो चुके हैं, परंतु अभी तक अभियोजन कार्यालय नहीं होने से एपीओ को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. एपीओ यूएन विश्वास ने बताया कि मंझौल व्यवहार में अभियोजन कार्यालय नहीं होने से हमलोग को बैठने व कार्य करने में काफी परेशानी का सामना […]
बेगूसराय (कोर्ट). मंझौल व्यवहार को प्रारंभ हुए बहुत दिन हो चुके हैं, परंतु अभी तक अभियोजन कार्यालय नहीं होने से एपीओ को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. एपीओ यूएन विश्वास ने बताया कि मंझौल व्यवहार में अभियोजन कार्यालय नहीं होने से हमलोग को बैठने व कार्य करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपित न्यायालय में सरेंडर करता है तो उसे जेल भेजने के लिए थाने को बार-बार फोन किया जाता है. इस न्यायालय में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम अभी तक नहीं किया गया है.