10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीडी कॉलेज में छात्रों के साथ फिर मारपीट

बेगूसराय(नगर) : जीडी कॉलेज, बेगूसराय में नामांकन को लेकर मंगलवार को एक बार फिर छात्रों व असामाजिक तत्वों के बीच जम कर मारपीट की घटना हुई. इससे कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. बताया जाता है कि नामांकन खिड़की पर छात्रों की पंक्ति में कुछ असामाजिक व तथाकथित छात्र संगठनों के नाम पर कुछ […]

बेगूसराय(नगर) : जीडी कॉलेज, बेगूसराय में नामांकन को लेकर मंगलवार को एक बार फिर छात्रों व असामाजिक तत्वों के बीच जम कर मारपीट की घटना हुई. इससे कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
बताया जाता है कि नामांकन खिड़की पर छात्रों की पंक्ति में कुछ असामाजिक व तथाकथित छात्र संगठनों के नाम पर कुछ छात्र नेताओं के द्वारा जोर -जबरदस्ती पंक्ति में आगे लगा कर फॉर्म भरने का काम किया जा रहा था. इसके कारण पंक्ति में खड़े छात्रों के द्वारा इसका विरोध किया गया. विरोध की स्थिति में उक्त छात्र नेताओं के द्वारा पंक्ति में खड़े छात्रों के साथ मारपीट की गयी, जिससे हो-हंगामा की नौबत आ गयी. इसके बाद रतनपुर ओपी की पुलिस के द्वारा कॉलेज में कैंप किया गया. छात्रों ने इस मामले में कहा कि काउंटर कम रहने के कारण काफी परेशानी हो रही है.
बताया जाता है कि पूर्व के दिनों में लगाये गये गार्ड नहीं रहने के कारण जिसको जो मन होता है कॉलेज में आ बैठता है. नतीजा है कि नामांकन समेत अन्य कार्यों के लिए कॉलेज पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जीडी कॉलेज में असामाजिक तत्वों का प्रवेश एवं हो-हंगामा की घटना कोई नयी बात नहीं है.
बताया जाता है कि लंबे समय से इस कॉलेज में असामाजिक तत्वों का प्रवेश कॉलेज में होने के कारण आये दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. बताया जाता है कि कॉलेज में इस तरह की घटना पर रोक लगे. इसके लिए कई बार विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा भी आवाज बुलंद की गयी, लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. इससे कॉलेज में हमेशा रणक्षेत्र बना रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें