भाजपा की बैठक में चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान
गढ़पुरा. भाजपा के बखरी विधानसभास्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को गढ़पुरा के बाजार स्थित सिंहानियां धर्मशाला में हुई. बैठक में बखरी के विधायक रामानंद राम ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर ही विधान परिषद चुनाव में सफलता मिली है. अब विधानसभा की तैयारी में जुटने की जरूरत है. 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर […]
गढ़पुरा. भाजपा के बखरी विधानसभास्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को गढ़पुरा के बाजार स्थित सिंहानियां धर्मशाला में हुई. बैठक में बखरी के विधायक रामानंद राम ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर ही विधान परिषद चुनाव में सफलता मिली है. अब विधानसभा की तैयारी में जुटने की जरूरत है. 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी. इस मौके पर बखरी के नगर महामंत्री अमरनाथ पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश्वर सिंह, सुशील सिंहानिया, बांक के मुखिया सुरेंद्र पासवान, पवन सिंह आदि ने अपने विचारों को रखा. मौके पर आदित्य ठाकुर, रामरतन कुमार, सियाराम सिंह, संतोष भारती, किशोर कुमार राम आदि उपस्थित थे.