ट्रेन से मंगलसूत्र छीन कर भाग रहा लिफ्टर गिरफ्तार
बरौनी. पूर्व-मध्य रेलवे के सिमरिया-बरौनी रेलखंड पर मंगलवार को 13226 डाउन दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर के दौरान ट्रेन में दरभंगा निवासी महिला यात्री संजु देवी की पर्स और मंगलसूत्र चोरी हो गयी. मौके ही पर लोगों ने बेगूसराय विष्णुपुर निवासी शातिर लिफ्टर दीपक सिंह को खदेड़ कर पकड़ कर बरौनी जीआरपी के हवाले कर […]
बरौनी. पूर्व-मध्य रेलवे के सिमरिया-बरौनी रेलखंड पर मंगलवार को 13226 डाउन दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर के दौरान ट्रेन में दरभंगा निवासी महिला यात्री संजु देवी की पर्स और मंगलसूत्र चोरी हो गयी. मौके ही पर लोगों ने बेगूसराय विष्णुपुर निवासी शातिर लिफ्टर दीपक सिंह को खदेड़ कर पकड़ कर बरौनी जीआरपी के हवाले कर दिया. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. जीआरपी अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि रेल थाने में पीडि़त महिला रेलयात्री के बयान पर कांड संख्या 42/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.