भूतबंगला में तब्दील हुआ डाकबंगला

पूर्व में डाकबंगले में स्वतंत्रता सेनानी, अतिथि व सांसद यहां आराम फरामाते थेतसवीर- अपनी दुर्दशा पर आंसू पर बहा रहा डाकबंगलातसवीर- 8बछवाड़ा . प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला कभी अतिथियों के लिए गुलजार हुआ करता था, लेकिन आज वह अपना अस्तित्व खोने के कगार पर है. डाकबंगला की चारों तरफ जंगलों का साम्राज्य कायम है. यही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 7:05 PM

पूर्व में डाकबंगले में स्वतंत्रता सेनानी, अतिथि व सांसद यहां आराम फरामाते थेतसवीर- अपनी दुर्दशा पर आंसू पर बहा रहा डाकबंगलातसवीर- 8बछवाड़ा . प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला कभी अतिथियों के लिए गुलजार हुआ करता था, लेकिन आज वह अपना अस्तित्व खोने के कगार पर है. डाकबंगला की चारों तरफ जंगलों का साम्राज्य कायम है. यही कारण है कि डाक बंगला मानों भूतबंगला में तब्दील हो चुका है. बेगूसराय जिला बनने से पूर्व मुंगेर जिले के बछवाड़ा के डाकबंगले में दूर-दराज में स्वतंत्रता सेनानी, अतिथि व सांसद यहां आराम करते थे. लेकिन, विभागीय देखभाल के अभाव में डाकबंगला अपना अस्तित्व खोते जा रहा है. स्थानीय ग्रामीण झमटिया निवासी राजकुमार चौधरी, हरि कुंवर, उमेश कुंवर, नरेश कुंवर, नारेपुर के शशिशेखर राय, नवल किशोर राय, मुरलीटोल निवसी विजय शंकर दास आदि ने बताया कि पूर्व सांसद डॉ मोनाजिर हसन के द्वारा डाक बंगला का जीर्णोद्धार करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन इस दिशा में कोई कारगर पहल नहीं की गयी. जिला पार्षद प्रमीला सहनी ने बताया कि इस डाकबंगला के जीर्णोद्धार के लिए कई बार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, परंतु किसी ने सकारात्मक पहल नहीं की. उन्होंने कहा कि बछवाड़ा में कोई ऐसी जगह नहीं है, जहां अतिथियों को ठहराया जा सके.

Next Article

Exit mobile version