न्यायिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता
तसवीर- न्यायिक कार्य को बहिष्कार करते अधिवक्तातसवीर 4बेगूसराय (कोर्ट). बार कौंसिल के आह्वान पर बेगूसराय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता अपने न्यायिक कार्य से अलग रहे. इससे बेगूसराय न्यायालय परिसर में वीरानगी छायी रही. मुवक्किल अपने-अपने मुकदमे में तारीख लेकर शीघ्र अपने घर चले गये. बिहार काउंसिल ने न्यायपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के […]
तसवीर- न्यायिक कार्य को बहिष्कार करते अधिवक्तातसवीर 4बेगूसराय (कोर्ट). बार कौंसिल के आह्वान पर बेगूसराय व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता अपने न्यायिक कार्य से अलग रहे. इससे बेगूसराय न्यायालय परिसर में वीरानगी छायी रही. मुवक्किल अपने-अपने मुकदमे में तारीख लेकर शीघ्र अपने घर चले गये. बिहार काउंसिल ने न्यायपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए विजिलेंस की जरूरत के लिए एक दिवसीय न्यायिक कार्य से अलग रहने का आह्वान किया है. बार काउंसिल के इस आह्वान का अधिवक्ताओं ने स्वागत किया.