25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेक मिलते ही खिल उठे चेहरे

अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने के लिए दिनकर भवन में लगा शिविर 576 छात्र-छात्राओं के बीच की गयी राशि वितरित प्रथम श्रेणी की छात्र को 15 हजार व द्वितीय श्रेणी की छात्र को 10 हजार रुपये की राशि चेक से प्रदान की गयी बेगूसराय(नगर) : वर्ष 2014 में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण मैट्रिक […]

अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देने के लिए दिनकर भवन में लगा शिविर
576 छात्र-छात्राओं के बीच की गयी राशि वितरित
प्रथम श्रेणी की छात्र को 15 हजार व द्वितीय श्रेणी की छात्र को 10 हजार रुपये की राशि चेक से प्रदान की गयी
बेगूसराय(नगर) : वर्ष 2014 में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण मैट्रिक एवं इंटर के अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को स्थानीय दिनकर भवन में शिविर लगा कर छात्रवृत्ति की राशि वितरित की गयी. शिविर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अनीस कुमार सिन्हा ने सभी अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए ऑनलाइन आवेदन देने का तरीका एवं इस योजना से मिलनेवाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
उपस्थित छात्र-छात्राओं ने शिविर में उपलब्ध सूची में अपना नाम देख कर संबंधित कागजात को जमा कर अपना चेक प्राप्त किया. चेक मिलते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान देखी गयी.
इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उप सचिव रसीद अहमद ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के निम्न वर्गो में शिक्षा का विस्तार करने के उद्देश्य से इस योजना का कार्यान्वयन किया है. इसलिए इस समुदाय के निम्न वर्गो के छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में कड़ी मेहनत कर उच्चतम अंक प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए, ताकि इस योजना का लाभ मिल सके.
शिविर में अलग-अलग टेबुल लगा कर शहर के विभिन्न विद्यालयों के अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के बीच राशि बांटी गयी. इस मौके शिविर में पर शहर के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे. शिविर में कुल 576 छात्र-छात्राओं के बीच राशि का वितरण किया गया. इसके तहत मैट्रिक के छात्र-छात्राओं को आठ सौ एवं इंटर में प्रथम श्रेणी छात्र को 15 हजार एवं द्वितीय श्रेणी के छात्र को 10 हजार रुपये की राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें