सूबे में एनडीए की सरकार बनेगी

बिहार भाजपा के सह प्रभारी सीआर पाटील ने कहा केंद्र की तरह बिहार को विकसित करने के लिए भाजपा गंठबंधन की सरकार बनाना जरूरी : पाटील बेगूसराय(नगर) : देश विकसित हो रहा है और बिहार पिछड़ रहा है. इसका प्रमुख कारण है बिहार की सत्ता चलानेवाले जाति को आधार बना कर चुनावी नैया पार लगाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 12:31 AM
बिहार भाजपा के सह प्रभारी सीआर पाटील ने कहा
केंद्र की तरह बिहार को विकसित करने के लिए भाजपा गंठबंधन की सरकार बनाना जरूरी : पाटील
बेगूसराय(नगर) : देश विकसित हो रहा है और बिहार पिछड़ रहा है. इसका प्रमुख कारण है बिहार की सत्ता चलानेवाले जाति को आधार बना कर चुनावी नैया पार लगाना चाहते हैं. लेकिन, अब बिहार की जनता इस बात को समझ चुकी है और किसी भी कीमत में इस बार जनता ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आनेवाली है. आनेवाले समय में बिहार में भाजपा गंठबंधन की सरकार बनेगी.
इसके लिए लोग मन बना चुके हैं. उक्त बातें शहर के केडीएम पैलेस के सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए बिहार भाजपा के सह प्रभारी सीआर पाटील ने कहीं. श्री पाटिल बेगूसराय जोनल के प्रभारी भी हैं. श्री पाटील ने कहा कि लालू के 15 साल में बिहार काफी पिछड़ गया. नीतीश के 10 वर्ष के शासनकाल में भी बिहार पिछड़ा ही रह गया. बिहार के साथ यह अन्याय है. यहां की प्रमुख समस्या बेरोजगारी है. बेरोजगारी के चलते लोग अपना घर व प्रदेश छोड़ कर दूसरे प्रदेश में काम के लिए भटक रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में यहां की सच्चई को बताएंगे. मोदी के कार्यक्रम में काफी भारी भीड़ जुटेगी. सूबे में भाजपा गंठबंधन की सरकार बने, इसके लिए पार्टी के द्वारा बिहार को चार जोनों में बांट दिया गया है. इसमें एक बेगूसराय भी है.
इस जोन में 11 जिले हैं. इसमें 46 विधानसभा की सीटें शामिल हैं. भाजपा के कार्यकर्ता रात-दिन अभियान में जुट गये हैं. दूसरी पार्टी में सिर्फ एक व्यक्ति का चलता है, लेकिन भाजपा में कार्यकर्ताओं को न्याय मिलता है.
मौके पर विधान पार्षद रजनीश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री जयराम दास, कृष्णमोहन पप्पू, भाजपा नेता कुंदन कुमार सिंह, बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह, भाजपा सहकारिता मंच के प्रदेश महासचिव नवीन कुमार, मीडिया प्रभारी मृत्युंजय कुमार वीरेश समेत बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
भाजपा कार्यकर्ताओं श्री पाटिल का जोरदार स्वागत किया. श्री पाटिल ने कार्यकर्ताओं को पूर्व की कामयाबी की तरह विधानसभा के चुनाव में भी इसको जारी रखने की अपील की.