48 घंटे में अपराधी होंगे गिरफ्तार : डीएसपी
एएसपी व सदर डीएसपी के आश्वासन पर शांत हुए आक्रोशित लोग बरौनी. तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव में छात्र हत्या कांड में शामिल सभी अपराधियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उक्त बातें गुरुवार को एनएच 28 पर सड़क जाम कर आंदोलन कर रहे आक्रोशित लोगों को समझाने के दौरान बेगूसराय […]
एएसपी व सदर डीएसपी के आश्वासन पर शांत हुए आक्रोशित लोग बरौनी. तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव में छात्र हत्या कांड में शामिल सभी अपराधियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उक्त बातें गुरुवार को एनएच 28 पर सड़क जाम कर आंदोलन कर रहे आक्रोशित लोगों को समझाने के दौरान बेगूसराय के सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि 48 घंटे के अंदर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस कोर्ट के आदेश पर सभी अपराधियों के घरों की कुर्की करेगी. सदर डीएसपी के आश्वासन के बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ. उन्होंने स्पष्ट रू प से कहा कि इस घटना में शामिल अपराधियों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जायेगा. इस मौके पर एएसपी कुमार मयंक, तेघड़ा के एसडीओ राकेश कुमार झा, तेघड़ा के डीएसपी मो अब्दुल्ला, अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी, बीडीओ भरत कुमार सिंह, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी ललन कुमार, फुलबडि़या के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू, तेघड़ा के थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार, तेयाय के थानाध्यक्ष मृत्युंंजय कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे.