profilePicture

एनएसयूआइ ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

तसवीर- पुतला दहन करते एनएसयूआई के छात्रतसवीर-1बेगूसराय(नगर). भारतीय छात्र संगठन एनएसयूआइ के द्वारा गुरुवार को जीडी कॉलेज के समीप शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया गया. इस मौके पर छात्रों ने पुतले के साथ प्रदर्शन करते हुए जम कर नारेबाजी की. इस कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि निशांत कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 8:05 PM

तसवीर- पुतला दहन करते एनएसयूआई के छात्रतसवीर-1बेगूसराय(नगर). भारतीय छात्र संगठन एनएसयूआइ के द्वारा गुरुवार को जीडी कॉलेज के समीप शिक्षा मंत्री का पुतला जलाया गया. इस मौके पर छात्रों ने पुतले के साथ प्रदर्शन करते हुए जम कर नारेबाजी की. इस कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि निशांत कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिले में नामांकन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. सीट की संख्या सीमित है वहीं छात्र-छात्राओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस मौके पर श्री कुमार ने 10+2 एवं डिग्री कॉलेजों की सीटों की संख्या दोगुनी करने की मांग की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकारी कॉलेजों में कम सीट होने के चलते कुछ शिक्षा माफियाओं के द्वारा छात्रों का शोषण किया जा रहा है. इस मौके पर श्री कुमार ने कहा कि कॉलेज की समस्या और छात्र हित के लिए संगठन लगातार संघर्ष कर रहा है और आगे भी इस संघर्ष को जारी रखेगा. इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष टिंकू कुमार, महासचिव अभिषेक कुमार, रवि कुमार, राजन कुमार, दीपक कुमार, अजीत भारती समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version