अपराधियों ने बेगूसराय को बनाया रैन बसेरा : संजय
बेगूसराय(नगर). सुशासन का दावा करने वाली नीतीश सरकार ने संपूर्ण बिहार के साथ बेगूसराय को भी अपराधियों का रैन बसेरा बना दिया है. हत्या,लूट आम बात हो गयी है. बिहार की सरकार मात्र मुखौटा बन कर रह गयी है. सत्ता का संचालन परदे के पीछे से अपराधियों के संरक्षक एवं बिहार में जंगलराज के जन्मदाता […]
बेगूसराय(नगर). सुशासन का दावा करने वाली नीतीश सरकार ने संपूर्ण बिहार के साथ बेगूसराय को भी अपराधियों का रैन बसेरा बना दिया है. हत्या,लूट आम बात हो गयी है. बिहार की सरकार मात्र मुखौटा बन कर रह गयी है. सत्ता का संचालन परदे के पीछे से अपराधियों के संरक्षक एवं बिहार में जंगलराज के जन्मदाता कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है. सरेआम लोगों की हत्या हो रही है. घंटों विरोध में एनएच को जाम किया जा रहा है व प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है.