तेघड़ा में छात्र की गोली मार हत्या (बेगूसराय पेज वन)
विरोध में एनएच 28 को किया जामबरौनी. तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव में बुधवार की देर रात अपराधियों ने 20 वर्षीय छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले. इस घटना के विरोध में आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 को […]
विरोध में एनएच 28 को किया जामबरौनी. तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव में बुधवार की देर रात अपराधियों ने 20 वर्षीय छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले. इस घटना के विरोध में आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 को गौड़ा पेट्रोल पंप के समीप जाम कर पुलिस के विरोध में नारेबाजी की. आक्रोशित लोगों ने तेघड़ा के डीएसपी मो अब्दुल्ला तथा थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार को भी घटनास्थल से खदेड़ दिया. बाद में एएसपी कुमार मयंक व सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. डीएसपी राजकिशोर सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र की गौड़ा एक पंचायत के निवासी रामाश्रय शर्मा के पुत्र अजीत कुमार उर्फ मनोहर के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात अपराधी गौड़ा लाइन होटल के समीप फायरिंग कर गांव में घुसे. कुत्तों की आवाज सुन पर मृतक के एक रिश्तेदार ने अपराधियों को देख लिया. इसके बाद अपराधियों ने उन पर पिस्टल तान दी व पिटाई करने लगे. इस घटना के बाद घर के दरवाजे पर सो रहे छात्र की नींद खुल गयी. उसने अपने रिश्तेदार को बचाने की कोशिश की, तो अपराधियों ने छात्र को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने घटनास्थल से छह खोखा बरामद किया है. घटना के बाद गांव में आक्रोश व दहशत का माहौल है.