रंगकर्मी पर हमले की चौतरफा निंदा

बेगूसराय .नगर थानाध्यक्ष कृष्णचंद्र सिंह द्वारा युवा रंगकर्मी प्रवीण कुमार गुंजन की बेरहमी से पिटाई और उनके साथ गाली-गलौज करने की घटना तूल पकड़ने लगी है. इसकी चौतरफा निंदा ही नहीं की जा रही है, लोगों द्वारा यह कहा जा रहा है कि बेगूसराय पुलिस ने जिले की सांस्कृतिक गरिमा पर प्रहार किया है. पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2013 11:35 PM

बेगूसराय .नगर थानाध्यक्ष कृष्णचंद्र सिंह द्वारा युवा रंगकर्मी प्रवीण कुमार गुंजन की बेरहमी से पिटाई और उनके साथ गाली-गलौज करने की घटना तूल पकड़ने लगी है. इसकी चौतरफा निंदा ही नहीं की जा रही है, लोगों द्वारा यह कहा जा रहा है कि बेगूसराय पुलिस ने जिले की सांस्कृतिक गरिमा पर प्रहार किया है. पूरे दिन सदर अस्पताल में श्री गुंजन को देखने के लिए लोगों का मेला लगा रहा. आम लोगों के साथ-साथ जिले के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने भी अस्पताल पहुंच कर रंगकर्मी की स्थिति को नजदीक से देखा. श्री गुंजन ने बहुत कम समय में जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर रंग जगत में अपनी पहचान बनायी है. नाटक की दुनिया में काफी चर्चित श्री गुंजन जिले के पूर्व के कई प्रशासनिक पदाधिकारियों के करीबी भी माने जाते हैं. लेकिन, इन सबके बाद भी नगर थाने की पुलिस द्वारा जिस तरह गुंजन पर हमला बोला गया, वह सचमुच जिले के लिए काला अध्याय माना जायेगा. इस घटना के बाद जिले के रंगकर्मियों के साथ-साथ अन्य सामाजिक संगठनों में भी जबरदस्त आक्रोश है. रंगकर्मियों का कहना है कि दोषी पुलिसकर्मी पर जब तक आपराधिक मुकदमा दर्ज कर उसे बरखास्त नहीं किया जायेगा, तब तक जिले के रंगकर्मियों का विरोध जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version