जलजमाव बना सिरदर्द
सबसे अधिक परेशानी शहर के लोहियानगर व सवरेदयनगर की गंगा के जल स्तर में इजाफा होने से लोगों को सताने लगा बाढ़ का खतरा बेगूसराय(नगर) : लगातार हो रही झमाझम बारिश से एक तरफ बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डो में लोग जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं, दूसरी ओर शहर में लगातार […]
सबसे अधिक परेशानी शहर के लोहियानगर व सवरेदयनगर की
गंगा के जल स्तर में इजाफा होने से लोगों को सताने लगा बाढ़ का खतरा
बेगूसराय(नगर) : लगातार हो रही झमाझम बारिश से एक तरफ बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डो में लोग जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं, दूसरी ओर शहर में लगातार किच-किच से लोगों का सिरदर्द बढ़ते जा रहा है.
गुरुवार को भी झमाझम बारिश के चलते शहर के कई वार्डो में जलजमाव की समस्या गंभीर बन गयी है. सबसे अधिक परेशानी शहर के लोहियानगर व सवरेदयनगर की है, जहां नाले का पानी और सड़क पर जलजमाव दोनों ने लोगों की परेशानी को काफी बढ़ा दिया है.
यही कारण है कि लोगों कोपैदल चलने में भी भारी परेशानी हो रही है. निगम प्रशासन जलजमाव से निजात दिलाने के लिए सकारात्मक पहल तो कर रहा है, लेकिन वह कारगर रू प नहीं ले पाता है. नतीजा है कि बारिश में जलजमाव व कीचड़ के कारण दो चक्के व चार चक्का वाहनों को निकलने में काफी परेशानी हो रही है.
इससे घंटों जाम की समस्या बनी रही. कई स्कूली बच्चे व अन्य लोग इस जलजमाव व गंदे पानी को लेकर हलकान दिखे. इसके अलावा शहर के चट्टी रोड, पोखड़िया समेत अन्य जगहों की हालत भी अत्यंत खराब है.
उक्त बारिश धान की फसल के लिए पर्याप्त मानी जा रही है. खास कर अधिकांश क्षेत्रों में किसान अपने खेतों को धान की रोपनी के लिए तैयार कर रहे हैं. जिले के छौड़ाही, खोदाबंदपुर, चेरियाबरियारपुर, नावकोठी, बखरी, गढ़पुरा सहित अन्य क्षेत्रों में धान की रोपनी को लेकर पर्याप्त बारिश मानी जा रही है.
गांव से लेकर शहर तक के लोगों में लगातार झमाझम बारिश के कारण परेशानी बढ़ गयी है. बारिश होने से गंगा नदी के जल स्तर में भी वृद्धि होने लगी है. इससे दियारा इलाके के लोगों में बाढ़ की चिंता सताने लगी है.