रालोसपा कार्यकर्ताओं की बैठक
साहेबपुरकमाल. प्रखंड रालोसपा कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को फुलमल्लिक गांव स्थित सतीश सिंह के निवास स्थान पर संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने कहा कि बिहार संकट के दौर से गुजर रहा है. आपराधिक घटनाएं चरम पर है. भ्रष्टाचारियों की तूती बोल रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश […]
साहेबपुरकमाल. प्रखंड रालोसपा कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को फुलमल्लिक गांव स्थित सतीश सिंह के निवास स्थान पर संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने कहा कि बिहार संकट के दौर से गुजर रहा है. आपराधिक घटनाएं चरम पर है. भ्रष्टाचारियों की तूती बोल रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश ने लालू से गंठबंधन कर बिहार में पुन: जंगलराज लाने का काम किया है. विधान पार्षद ने विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने की अपील की. इस अवसर पर प्रदेश महासचिव कंचन चौधरी, धनवंती देवी, प्रदेश सचिव योगेंद्र चौहान, सफदर इमाम, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, जिला महासचिव शशिभूषण सिंह आदि उपस्थित थे.