जदयू के शासनकाल में महादलितों के विकास की बात बेमानी : सर्वेश
बेगूसराय (नगर). जदयू के शासनकाल में महादलितों के विकास की बात बेमानी है. जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता सर्वेश कुमार शुक्रवार की सुबह मटिहानी विधानसभा के चकफरीद के सदा टोला में महादलितों से मिलने के बाद कहीं. श्री कुमार ने कहा कि महादलितों के नाम पर वोट की राजनीति सिर्फ हुई है. इसका सबूत चकफरीद […]
बेगूसराय (नगर). जदयू के शासनकाल में महादलितों के विकास की बात बेमानी है. जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता सर्वेश कुमार शुक्रवार की सुबह मटिहानी विधानसभा के चकफरीद के सदा टोला में महादलितों से मिलने के बाद कहीं. श्री कुमार ने कहा कि महादलितों के नाम पर वोट की राजनीति सिर्फ हुई है. इसका सबूत चकफरीद है. जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और जलनिकासी जैसी मूलभूत समस्या का निराकरण के उपाय पर भी ध्यान नहीं दिया गया. जबकि जदयू विधायक के घर से महज थोड़ी दूर पर यह महादलितों के टोले की तरफ अब तक ध्यान नहीं दिया. श्री कुमार ने वहां के लोगों से तीन माह इंतजार करने को कहा. और अपने हित वाली भाजपा सरकार बिहार में बनाने की अपील कर कहा कि अच्छे जनप्रतिनिधि और अच्छी पार्टी का चयन करें, ताकि सही मायने में विकास हो सके. इस मौके पर अवधेश सिंह, शंकर सदा, अरविंद सदा, रवि सदार, गोलू सदा, सूरज सदा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
