शिक्षक, छात्र व बिहार बचाओ महाअभियान के तहत दो दिन किया जायेगा परिभ्रमण

बेगूसराय (नगर). बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के द्वारा राज्य के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों के द्वारा शिक्षा, शिक्षक, छात्र एवं बिहार बचाओ महाअभियान के तहत जिले में दो दिनों तक परिभ्रमण किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए महासंघ के प्रतिनिधि अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि इस अभियान के तहत 18 जुलाई को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 6:05 PM

बेगूसराय (नगर). बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के द्वारा राज्य के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों के द्वारा शिक्षा, शिक्षक, छात्र एवं बिहार बचाओ महाअभियान के तहत जिले में दो दिनों तक परिभ्रमण किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए महासंघ के प्रतिनिधि अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि इस अभियान के तहत 18 जुलाई को साहेबपुरकमाल प्रखंड से डंडारी, डंडारी से नावकोठी, नावकोठी से बखरी अनुमंडल एवं प्रखंड, बखरी से गढ़पुरा प्रखंड, गढ़पुरा से छौड़ाही प्रखंड, छौड़ाही से खोदाबंदपुर प्रखंड, खोदाबंदपुर से सरस्वती उच्च विद्यालय, कुंभी में रात्रि विश्राम कर 19 जुलाई को कुंभी से भगवानपुर प्रखंड, भगवानपुर से मंसूरचक प्रखंड, मंसूरचक से बछवाड़ा प्रखंड, बछवाड़ा से तेघड़ा अनुमंडल एवं प्रखंड, तेघड़ा से बरौनी प्रखंड, बरौनी से वीरपुर प्रखंड, वीरपुर से जिला मुख्यालय बेगूसराय पहुंच कर उच्च विद्यालय, विनोदपुर में रात्रि विश्राम किया जायेगा. 20 जुलाई को जत्था बेगूसराय से लखीसराय के लिए रवाना होगा.

Next Article

Exit mobile version