अपराधियों के संदिग्ध ठिकानों पर से बाइक बरामद
छात्र हत्याकांड के मामले में प्राथमिकीबरौनी. तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव में छात्र की गोली मार कर निर्मम हत्या करने के मामले में शुक्रवार को मृतक के परिजनों की शिकायत पर तेघड़ा थाने में कांड संख्या 217/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तेघड़ा थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में […]
छात्र हत्याकांड के मामले में प्राथमिकीबरौनी. तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव में छात्र की गोली मार कर निर्मम हत्या करने के मामले में शुक्रवार को मृतक के परिजनों की शिकायत पर तेघड़ा थाने में कांड संख्या 217/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तेघड़ा थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में गौड़ा निवासी शातिर अपराधी अमित कुमार उर्फ मन्नु व बलराम कुमार तथा तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान संदिग्ध ठिकाने से बाइक बरामद की है. पुलिस की टीम छात्र हत्याकांड में शामिल अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. विदित हो कि 15 जुलाई की रात अपराधियों ने गौड़ा में रामाश्रय शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार उर्फ मनोहर की गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी थी. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने गौड़ा पेट्रोल पंप के निकट एनएच 28 को जाम कर हंगामा किया था. बाद में बेगूसराय एएसपी कुमार मयंक व सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह के आश्वासन पर मामला शांत हुआ. सदर डीएसपी ने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है.