पीसीसी सड़क पर जलजमाव से महादलितों का रास्ता अवरुद्ध

खोदाबंदपुर . प्रखंड क्षेत्र में लगातार कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से प्रखंड के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर कीचड़ के चलते लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियां होती हैं. खोदाबंदपुर अंतर्गत मुसहरी गांव स्थित महादलित टोला जानेवाली सड़कों पर एक से डेढ़ फुट तक पानी जम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 6:04 PM

खोदाबंदपुर . प्रखंड क्षेत्र में लगातार कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से प्रखंड के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर कीचड़ के चलते लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियां होती हैं. खोदाबंदपुर अंतर्गत मुसहरी गांव स्थित महादलित टोला जानेवाली सड़कों पर एक से डेढ़ फुट तक पानी जम गया है. पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं रहने से लोगों की परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. स्थानीय रामबालक बैठा,बिंदेश्वरी बैठा,लालबाबू बैठा, रामबालक यादव, रामाशीष महतो,टुनटुन महतो, धु्रव नारायण दास समेत अन्य लोगों ने ग्राम प्रधान के माध्यम से स्थानीय प्रशासन को सूचना दी. इसके बाद भी जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं हुई. इससे लोगों की नींद हराम है. पंचायत के मुखिया रामपदारथ महतो ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव को इसकी जानकारी उन्होंने दी.

Next Article

Exit mobile version