दोनों परिवारों से मिले विधायक

तसवीर- पीडि़त परिवार से मिलते विधायक श्रीनारायण यादवतसवीर-19बलिया. थाना क्षेत्र के सदानंदपुर बालाचक का स्थानीय विधायक श्रीनारायण यादव ने दौरा किया. उन्होंने दोनों परिवारों से मिल कर घटना की जानकारी ली. विधायक को जमींदार देवाशीष सिंह ने कहा कि जानलेवा हमला कर लूटपाट व तोड़फोड़ की गयी. श्री सिंह ने कहा कि आपलोग जिस तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 7:04 PM

तसवीर- पीडि़त परिवार से मिलते विधायक श्रीनारायण यादवतसवीर-19बलिया. थाना क्षेत्र के सदानंदपुर बालाचक का स्थानीय विधायक श्रीनारायण यादव ने दौरा किया. उन्होंने दोनों परिवारों से मिल कर घटना की जानकारी ली. विधायक को जमींदार देवाशीष सिंह ने कहा कि जानलेवा हमला कर लूटपाट व तोड़फोड़ की गयी. श्री सिंह ने कहा कि आपलोग जिस तरह का फ ैसला करेंगे मान्य होगा. दूसरी ओर विधायक ने प्रकाश तांती के परिवार चानो देवी, सुनीता देवी सहित दर्जनों लोगों से बात कर पूरी स्थिति की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि अपने से ही उपद्रव फैला कर हमलोगों को केस में फंसा दिया गया. विधायक ने दोनों पक्षों से शांति बनाये रखने की अपील की. विधायक के साथ राजद के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, पूर्व प्रमुख ब्रजकिशोर मेहता, मोतीलाल सरदव, जयशंकर रस्तोगी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.