सड़क हादसे में किशोर की मौत
खोदाबंदपुर. थाना क्षेत्र के बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ पर मेघौल गांव के समीप सवारी गाड़ी की ठोकर से मेघौल निवासी ललकू पासवान के 8 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त बालक सड़क पार कर रहा था, इसी क्रम में वह गाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रू प से […]
खोदाबंदपुर. थाना क्षेत्र के बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ पर मेघौल गांव के समीप सवारी गाड़ी की ठोकर से मेघौल निवासी ललकू पासवान के 8 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त बालक सड़क पार कर रहा था, इसी क्रम में वह गाड़ी की चपेट में आकर गंभीर रू प से घायल हो गया. बाद में इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. इस हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.