श्री विनायक एजेंसी का अनोखा पहल,शुरू किया गया दो लाख का दुर्घटना बीमा(आवश्यक विज्ञापन दाता की खबर है)
तसवीर-एजेंसी संचालक राजू कुमारतसवीर-8बेगूसराय(नगर). शहर के सिंघौल में कार्यरत श्री विनायक एजेंसी अपने व्यवसाय की मजबूती के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति भी पूरी निष्ठा के साथ काम करती है. समाज के लोग खुश रहेंगे तभी जिला से लेकर देश व राज्य के लोगों में खुशहाली एवं विकसित समाज की कल्पना की जा सकती है. […]
तसवीर-एजेंसी संचालक राजू कुमारतसवीर-8बेगूसराय(नगर). शहर के सिंघौल में कार्यरत श्री विनायक एजेंसी अपने व्यवसाय की मजबूती के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति भी पूरी निष्ठा के साथ काम करती है. समाज के लोग खुश रहेंगे तभी जिला से लेकर देश व राज्य के लोगों में खुशहाली एवं विकसित समाज की कल्पना की जा सकती है. उक्त बातें एजेंसी के संचालक राजू कुमार ने कहीं. उक्त एजेंसी के द्वारा एक अनोखी पहल शुरू की गयी है. सिंघौल स्थित पियाजिओ थ्री व्हीलर के अधिकृत विक्रेता श्री विनायक एजेंसी की ओर से दो लाख का मुफ्त जीवन बीमा कराया जा रहा है. इस योजना का लाभ तीन पहिया,चार पहिया व उससे अधिक के वाहन के चालकों को मिलेगा. श्री राजू ने कहा कि दुर्घटना बीमा का लाभ लेने के लिए श्री विनायक एजेंसी में उपलब्ध फॉर्म पर अपना पता,मोबाइल नंबर, पेशा,अनुभव एवं जिस किसी भी वाहन के चालक हैं उसका विवरण अंकित करना जरू री है. लगातार सामाजिक सरोकारों के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभ पहुंचाये जाने की पहल करने से इस एजेंसी के प्रति लोगों का रू झान बढ़ रहा है. ज्ञात हो कि पिछले दिन श्री विनायक एजेंसी ने बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ का नारा दिया था. जिसके तहत एजेंसी से जुड़े ग्राहकों के घर में बेटी के जन्म पर 5 हजार रुपये जमा करने की पहल की थी. इसकी सराहना लोगों के द्वारा की जा रही है.