बिजली नहीं रहने पर एनएच पर दिया धरना

बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के सिंघौल वार्ड नंबर एक में बिजली आपूर्ति महीनों से ठप रहने को लेकर वार्ड के सैकड़ों लोगों ने जदयू नेत्री पूनम सिन्हा के नेतृत्व में राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर धरना देकर कुछ समय के लिए आवागमन को बाधित कर दिया. हालांकि, कुछ समय बाद ही धरना समाप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 12:00 AM
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के सिंघौल वार्ड नंबर एक में बिजली आपूर्ति महीनों से ठप रहने को लेकर वार्ड के सैकड़ों लोगों ने जदयू नेत्री पूनम सिन्हा के नेतृत्व में राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर धरना देकर कुछ समय के लिए आवागमन को बाधित कर दिया. हालांकि, कुछ समय बाद ही धरना समाप्त कर दिया गया. बताया जाता है कि उसी मार्ग से बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह जा रहे थे. धरना दे रहे लोगों के समीप रुक कर उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि तीन दिनों के अंदर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. इसी आश्वासन के बाद धरने को समाप्त किया गया.
मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि बिजली की आपूर्ति नहीं होने से वार्ड के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छात्र-छात्राओं को जहां पढ़ाई में कठिनाई हो रही है, वहीं पूरी रात यह वार्ड श्मशान बना रहता है. कोई इस वार्ड की सुधि नहीं ले पाता है.
कई बार इस दिशा में विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन इस दिशा में ठोस पहल नहीं हो पायी है. स्थानीय लोगों का कहना था कि जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट के समय आकर झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं, लेकिन जब छोटी-छोटी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए उन्हें खोजा जाता है तो वे नहीं मिल पाते हैं.
आक्रोशित वार्ड के लोगों ने कहा कि अगर तीन दिनों के अंदर इस वार्ड में बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं की गयी, तो हमलोग आंदोलन को तेज करेंगे. इस मौके पर कोमल सिन्हा, स्विटी सिन्हा, नेहा सिन्हा, रेशमी सिन्हा, सन्नी, शुभम, अभिषेक, सोनू महतो, धर्मवीर कुमार, सुजीत कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version