आग से झुलसी महिला की मौत….

बीहट . एफसीआइ थाना क्षेत्र के खैराजी टोला बीहट निवासी मुकेश पासवान की पत्नी वंदना कुमारी की मौत आग लगने से हो गयी. बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान स्टोव फटने से वह झुलस गयी, जिसमें उसकी मौत हो गयी....

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 3:04 PM

बीहट . एफसीआइ थाना क्षेत्र के खैराजी टोला बीहट निवासी मुकेश पासवान की पत्नी वंदना कुमारी की मौत आग लगने से हो गयी. बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान स्टोव फटने से वह झुलस गयी, जिसमें उसकी मौत हो गयी.