प्रशासन की लापरवाही से पुनर्वासित नहीं हुए विस्थापित …..
सीपीएम की बैठक समाप्ततसवीर-बैठक को संबोधित करते माकपा नेता अंजनी कुमार सिंहतसवीर-18 जुलाई का फोटो नंबर 5 हैमटिहानी . सीपीएम की प्रखंडस्तरीय बैठक सोनापुर पंचायत स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन पर की गयी. अध्यक्षता रामसागर पासवान एवं संचालन रामविनय सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए माकपा नेता अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि वामपंथी […]
सीपीएम की बैठक समाप्ततसवीर-बैठक को संबोधित करते माकपा नेता अंजनी कुमार सिंहतसवीर-18 जुलाई का फोटो नंबर 5 हैमटिहानी . सीपीएम की प्रखंडस्तरीय बैठक सोनापुर पंचायत स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन पर की गयी. अध्यक्षता रामसागर पासवान एवं संचालन रामविनय सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए माकपा नेता अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि वामपंथी खेत-मजदूर एवं किसान संगठनों के आह्वान पर 21 जुलाई को संपूर्ण बिहार में किसान-मजदूर करफ्यू एवं बिहार बिहार बंद को सफल बनाने, पुनर्वासित करने के सवाल पर जिलाधिकारी से हस्तक्षेप करने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि 1225 गंगा कटाव विस्थापित परिवारों की सूची बनी थी. माकपा ने लाल झंडा गाड़ कर लगभग 418 परिवारों को पुनर्वास करने का कार्य किया. प्रशासन की लापरवाही से शेष परिवार पुनर्वासित नहीं हो सके. शेष जमीन पर न्यायालय में मामला लंबित है. माकपा अंचल मंत्री नवल किशोर सिंह ने आठ सूत्री मांगों को लेकर 21 जुलाई को जिलाधिकारी का घेराव करने हेतु अधिक-से- अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं से भाग लेने की अपील की. कार्यक्रम को अमित कुमार, सुरेश गोप, विकास रजक, शिवराम पंडित, रामवदन सहनी, शीला देवी, गीता देवी समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.