पीएम का पोल खोलने मुजफ्फरपुर जायेगी युवा कांग्रेस
20 से 23 तक अलग-अलग कार्यक्रम कर सरकार की हकीकत बतायी जायेगीासवीर- मोदी के पोल खोल कार्यक्रम की जानकारी देते युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार सिंहतसवीर-4(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). प्रधानमंत्री देश व राज्य की जनता को सिर्फ गुमराह कर कर रहे है. अपने डेढ़ वर्षों के काल में पीएम जनता से चुनाव में किये गये वादे पर […]
20 से 23 तक अलग-अलग कार्यक्रम कर सरकार की हकीकत बतायी जायेगीासवीर- मोदी के पोल खोल कार्यक्रम की जानकारी देते युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार सिंहतसवीर-4(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). प्रधानमंत्री देश व राज्य की जनता को सिर्फ गुमराह कर कर रहे है. अपने डेढ़ वर्षों के काल में पीएम जनता से चुनाव में किये गये वादे पर कितना खरा उतरे, इसको उन्हें सार्वजनिक करना होगा. सिर्फ हवा-हवाई से काम नहीं चलेगा. बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि 25 जुलाई को बिहार दौरे पर आ रहे पीएम की सभा में मुजफ्फरपुर पहुंच कर उनका पोल खोलेंगे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता. इसके लिए जिलों में तैयारियां चल रही है. उक्त बातें शहर के जुबली ढाबा के सभागार में बेगूसराय लोकसभा कमेटी के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहीं.श्री सिंह ने कहा कि 25 जुलाई को मोदी की सभा में बिहार के आम-आवाम व युवा वर्ग को याद करायेगी कि दो करोड़ नौकरी साल भर में देने की घोषणा, 100 दिनों के अंदर हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपये देने की घोषणा का क्या हुआ. 20 एवं 21 जुलाई को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मोदी का पोल खोलों अभियान चलेगा. 22 को शहर में बाइक जुलूस, 23 जुलाई को राज्यस्तरीय पोल खोल अभियान पटना में होगा. इस मौके पर महासचिव गोपाल कुमार, निशांत कुमार, ओमप्रकाश सिंह, निरंजन पासवान, अर्जुन सिंह समेत अन्य युवा कांग्रेस के नेता उपस्थित थे.