कचहरी में सरपंच का पति करते हैं फैसला

छौड़ाही. ग्राम कचहरी में फैसला करते हैं सरपंच के पति. मामला परोड़ा पंचायत का है. ग्रामीण रवि रोशन की शिकायत पर डीएम के आदेश पर जांच में इसकी पुष्टि हुई है. जांचकर्ता मंझौल के एसडीओ ने ज्ञापांक 888 के माध्यम से जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट को समर्पित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 7:04 PM

छौड़ाही. ग्राम कचहरी में फैसला करते हैं सरपंच के पति. मामला परोड़ा पंचायत का है. ग्रामीण रवि रोशन की शिकायत पर डीएम के आदेश पर जांच में इसकी पुष्टि हुई है. जांचकर्ता मंझौल के एसडीओ ने ज्ञापांक 888 के माध्यम से जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट को समर्पित किया है. ज्ञात हो कि रवि रोशन ने डीएम के जनता दरबार में इसकी शिकायत की थी. डीएम ने मंझौल के एसडीओ को जांच का आदेश दिये. एसडीओ ने जांच की, तो कई सनसनीखेज मामले भी सामने आये, जिसकी जिक्र जांच प्रतिवेदन में किया गया.

Next Article

Exit mobile version