दो चचेरे भाइयों की खगडि़या में हत्या
बलिया में व्यवसाय मंदा होने पर खगडि़या में चचेरे भाई के यहां रहते थेतसवीर-शव आने के बाद विलाप करते परिजनतसवीर-11बेगूसराय/बलिया. बलिया थाना क्षेत्र के नुरजमापुर गांव के दो युवा व्यवसायियों की हत्या खगडि़या में कर दी गयी. इसकी खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के नुरजमापुर निवासी अजय […]
बलिया में व्यवसाय मंदा होने पर खगडि़या में चचेरे भाई के यहां रहते थेतसवीर-शव आने के बाद विलाप करते परिजनतसवीर-11बेगूसराय/बलिया. बलिया थाना क्षेत्र के नुरजमापुर गांव के दो युवा व्यवसायियों की हत्या खगडि़या में कर दी गयी. इसकी खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के नुरजमापुर निवासी अजय साह व ललन साह चचेरे भाई थे. दोनों की हत्या अपराधियों ने खगडि़या के बछौता स्थित एक गोदाम के समीप कर दी. हत्या के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक अजय साह के दो लड़के, एक लड़की व ललन साह को मात्र एक लड़की है. गांव के लोगों व परिजनों ने बताया कि दोनों भाई पहले अपना व्यवसाय करते थे. घाटा लगने पर दोनों खगडि़या के बछौता में राजीव साह जो रिश्ते में भाई लगते हैं उसी के यहां रहने लगे. इस संबंध में खगडि़या बछौता के राजीव साह से पूछा गया तो बताया कि उसे किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. इस घटना के बाद हमलोग भी मर्माहत हैं. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. उपस्थित लोगों के चेहरे पर दोनों भाइयों की मौत का गम स्पष्ट दिख रहा था. काफी गमगीन माहौल में दोनों शवों की अंत्येष्टि की गयी.