विधायक ने चलाया हर घर दस्तक अभियान
छौड़ाही. 10 साल के नीतीश राज में बिहारवासियों की माली हालत सुधरी है. मानव संसाधनों व आधारभूत संरचनाओं का उत्तरोत्तर विकास हुआ है. 10 साल में हुए बदलाव को जनता महसूस कर रही है. जदयू द्वारा चलाये जा रहे दस्तक कार्यक्रम के तहत ईद के दिन छौड़ाही के गांवों में घर-घर जाकर क्षेत्रीय विधायक मंजु […]
छौड़ाही. 10 साल के नीतीश राज में बिहारवासियों की माली हालत सुधरी है. मानव संसाधनों व आधारभूत संरचनाओं का उत्तरोत्तर विकास हुआ है. 10 साल में हुए बदलाव को जनता महसूस कर रही है. जदयू द्वारा चलाये जा रहे दस्तक कार्यक्रम के तहत ईद के दिन छौड़ाही के गांवों में घर-घर जाकर क्षेत्रीय विधायक मंजु वर्मा ने उक्त बातें कहीं. महिलाओं को हर क्षेत्र में हक व सम्मान मिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जगाया गया शिक्षा का अलख सूबे के गांव-गांव फैला हुआ है. विधायक ने क्षेत्र के मुसलिम बहुल गांवों ऐजनी, अमारी, बकारी, सांवत, शेखाटोल, शाहपुर आदि गांवों में लोगों से मिल कर ईद त्योहार पर मुबारकबाद दी.