सदानंदपुर कांड को लेकर शांति समिति की बैठक

तसवीर- शांति समिति की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व अन्यतसवीर 12बलिया. स्थानीय थाना परिसर में एसडीओ मुकेश पांडेय की अध्यक्षता में रविवार को शांति समिति की बैठक की गयी. इसमें सदानंदपुर बालाचक में दो पक्षों में हुए जानलेवा हमला, आगजनी, तोड़फोड़ को लेकर माहौल तनावपूर्ण होने की स्थिति पर सुलह के लिए विमर्श किया गया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 8:04 PM

तसवीर- शांति समिति की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व अन्यतसवीर 12बलिया. स्थानीय थाना परिसर में एसडीओ मुकेश पांडेय की अध्यक्षता में रविवार को शांति समिति की बैठक की गयी. इसमें सदानंदपुर बालाचक में दो पक्षों में हुए जानलेवा हमला, आगजनी, तोड़फोड़ को लेकर माहौल तनावपूर्ण होने की स्थिति पर सुलह के लिए विमर्श किया गया, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बने रहे. बैठक में एसडीओ ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद का मामला न्यायालय में लंबित है. ऐसे में न्यायालय के आदेश का इंतजार करना होगा. बैठक में प्रशासन पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का मुद्दा उठाया गया, जिस पर एएसपी बलिया कुमार आशीष ने कहा कि दोनों पक्षों के आरोपितों की गिरफ्तारी होगी. पुलिस-प्रशासन पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है. बैठक में प्रभारी थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन, सीओ विभा रानी, बीडीओ मनोज पासवान, गणेश यादव, कौशलेंद्र कुमार सिंह, श्ंाकर सरोज आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version