ग्राम कचहरी में तोड़-फोड़ करने से रोकने पर सरपंच को पीटा
सरकारी फाइलों को किया क्षतिग्रस्तनीमाचांदपुरा. गांव की अदालत कहे जाने वाली ग्राम कचहरी में असामाजिक तत्वों ने तोड़-फोड़ कर सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. सरपंच ने जब इसका विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट भी की गयी. घटना सदर प्रखंड क्षेत्र की अझौर पंचायत की ग्राम कचहरी की है. इस संबंध में सरपंच राजनारायण […]
सरकारी फाइलों को किया क्षतिग्रस्तनीमाचांदपुरा. गांव की अदालत कहे जाने वाली ग्राम कचहरी में असामाजिक तत्वों ने तोड़-फोड़ कर सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया. सरपंच ने जब इसका विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट भी की गयी. घटना सदर प्रखंड क्षेत्र की अझौर पंचायत की ग्राम कचहरी की है. इस संबंध में सरपंच राजनारायण महतो ने नीमाचांदपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में अझौर गांव के ही सहदेव शर्मा सहित नौ लोगों को नामजद किया गया है. सरपंच ने बताया कि आरोपितों ने बगैर कुछ कहे ग्राम कचहरी में घुस कर टेबुल, बेंच, कुरसियों को तोड़ कर महत्वपूर्ण फाइलों को भी फाड़ दिया. इसका विरोध किया, तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव करने पहुंचे पंचों के साथ भी गाली-गलौज की. जाते-जाते उन्होंने धमकी दी कि एफआइआर करोगे तो जान से मार देंगे. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है.