आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण कार्य समाप्त
बेगूसराय(नगर). इन दिनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य जोरों पर चल रहा है. इसी के तहत बेगूसराय नगर निगम स्थित वार्ड नंबर 34 के आंगनबाड़ी केंद्र 54 पर सोमवार को सामाजिक अंकेक्षण के तहत समुदाय की सहभागिता हेतु बैठक की गयी. इसमें समेकित बाल विकास सेवा योजनाओं में गुणात्मक सुधार लाने के लिए […]
बेगूसराय(नगर). इन दिनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य जोरों पर चल रहा है. इसी के तहत बेगूसराय नगर निगम स्थित वार्ड नंबर 34 के आंगनबाड़ी केंद्र 54 पर सोमवार को सामाजिक अंकेक्षण के तहत समुदाय की सहभागिता हेतु बैठक की गयी. इसमें समेकित बाल विकास सेवा योजनाओं में गुणात्मक सुधार लाने के लिए सामाजिक अंकेक्षण समिति का गठन किया गया. केंद्र की सेविका रंजना कुमारी ने केंद्र संचालन से संबंधित विस्तृत जानकारी लाभुक परिवारों एवं उपस्थित लोगों को दी. अंकेक्षण समिति के अध्यक्ष कामदेव सिंह ने लोगों को जागरू क करते हुए कहा कि इसका लाभ सही तरीके से लोगों को मिलना चाहिए. इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण समिति का गठन किया गया है. इस मौके पर केंद्र की सेविका सह संयोजक रंजना कुमारी, सहायिका सुनयना देवी, अंकेक्षण समिति के सदस्य श्रीनिवास सिंह, मो सलाउद्दीन, मधु कुमारी, संजीव कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.