नहीं चाहिए आश्वासन
संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .मटिहानी के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा स्वर्ण जयंती पुस्तकालय स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष आमरण अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा.अनशन पर बैठे विधायक श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन आम जनता के साथ नौटंकी कर रहा है, जबकि मुङो नौटंकी में विश्वास नहीं है. […]
संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .मटिहानी के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा स्वर्ण जयंती पुस्तकालय स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष आमरण अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा.अनशन पर बैठे विधायक श्री सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन आम जनता के साथ नौटंकी कर रहा है, जबकि मुङो नौटंकी में विश्वास नहीं है. हम कार्यकर्ता हैं और हमें कार्यकर्ता के हित में अश्वासन नहीं, परिणाम चाहिए. विधायक ने साफ शब्दों में कह दिया कि अगर जिला प्रशासन हमें या लाभार्थी को उस लायक नहीं समझता है, तो हमें कह दे, लेकिन झूठा अश्वासन न दे. विधायक ने कहा कि पिछले पांच-सात वर्षो से हमें जनहित में जिला प्रशासन से सिर्फ संवाद ही किया है. अब संवाद से काम नहीं चलेगा. अब तक जितने भी आवेदन दिये गये हैं. उन्हें रद्दी की टोकड़ी में डाल दिया गया है. उन्होंने आक्रोश में यहां तक कह दिया कि जिला प्रशासन जनता का कफन भी बेच कर खाने को तैयार है. उन्होंने अनशन स्थल पर आनेवाले पदाधिकारियों को स्पष्ट रू प से कह दिया कि जब तक हमें रिजल्ट नहीं मिलेगा, तब तक हमारा अनशन जारी रहेगा. मौके पर विधायक के साथ मटिहानी जदयू के अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, बेगूसराय प्रखंड के अध्यक्ष रामराज महतों, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामसागर सिंह, सुनील सिंह, बिल्टन, विजय शंकर सिंह, प्रतिमा देवी, रुक्मिणी देवी, शिवा बिंद, बिरजू राम, शिवशंकर सिंह समेत अन्य जदयू नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.