दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
बरौनी (बेगूसराय) . फुलवड़िया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर मंगलवार को मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने जानकी पेट्रोल पंप के मालिक से 50 हजार रुपये रंगबाजी टैक्स की मांग की तथा पेट्रोल पंप के सेल्समैन के साथ गाली-गलौज व मारपीट कर गल्ले में रखा पांच हजार रुपये लूट कर भागने का प्रयास किया. […]
बरौनी (बेगूसराय) . फुलवड़िया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर मंगलवार को मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने जानकी पेट्रोल पंप के मालिक से 50 हजार रुपये रंगबाजी टैक्स की मांग की तथा पेट्रोल पंप के सेल्समैन के साथ गाली-गलौज व मारपीट कर गल्ले में रखा पांच हजार रुपये लूट कर भागने का प्रयास किया. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की शोर सुन कर स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर मोटरसाइकिल सहित दोनों को पकड़ कर फुलवड़िया पुलिस क ो सुपुर्द कर दिया.फुलवड़िया के थानाध्यक्ष चंद्रमणी ने बताया कि पुलिस ने लूट के पांच हजार रुपये के साथ भगवानपुर थाना क्षेत्र के पासोपुर गांव के दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से पुलिस ने एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों पर मोटरसाइकिल लूटने तथा क्षेत्र में रंगदारी कर दहशत फैलाने के आरोप में फुलवड़िया थाना में कांड संख्या 82/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. एनएच 28 पर पेट्रोल पंप के मालिक से रंगदारी मांगने तथा लूटपाट करने के मामले में सेल्समैन मोनू कुमार के बयान पर थाने में कांड संख्या 197/13 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. तेघड़ा में डीएसपी मो अब्दुल्ला ने भी फुलवड़िया थाना में दोनों से घंटों पूछताछ की.