संवाददाता, बेगूसराय (नगर) .जीडी कॉलेज की प्रतिष्ठा को धूमिल करने में कुछ लोग लगे हुए हैं. उन्हें कॉलेज की तरक्की व छात्रों के शैक्षणिक माहौल से कुछ भी लेना-देना नहीं है. इनका काम कॉलेज में हंगामा खड़ा करना है. ये बातें जीडी कॉलेज में एआइएसएफ के छात्रों के आक्रोश का शिकार बने प्राध्यापक लालबहादुर सिंह ने कहीं.
श्री सिंह ने कहा कि बुधवार को कॉलेज में हंगामा करनेवाले छात्रों में किन्हीं को पढ़ाई से कोई मतलब नहीं है. इस मामले को लेकर जीडी कॉलेज शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ शैलेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आपातकालीन बैठक हुई. इसमें कई प्रस्ताव पारित किये गये. छात्र संगठन द्वारा रसायन विभाग में दिये गये प्रथम सेमेस्टर के अंक पर विरोध व अधिक अंक जबरन दिये जाने के दबाव के स्वरू प शिक्षकों के साथ एआइएसएफ के बैनर तले कथित छात्र नेता अभिनव कुमार अकेला द्वारा की गयी हाथापाई व र्दुव्यवहार की निंदा की गयी. निर्णय लिया गया कि संबंधित छात्र नेता व उनके साथियों के विरुद्ध अविलंब एफआइआर दर्ज करायी जाये. 10 अक्तूबर को जीडी कॉलेज में शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों की आपात बैठक भौतिकी दीर्घा में करने का निर्णय लिया गया. घटना को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लिया गया. यह भी निर्णय लिया गया कि शिक्षक संघ एआइएसएफ का पूर्ण विरोध करेगा.