पटना में होनेवाले सम्मेलन में चलने का आह्वान
राष्ट्रीय वैश्य महासभा तैयारी समिति की बैठक बेगूसराय(नगर). राष्ट्रीय वैश्य महासभा तैयारी समिति की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में एक अगस्त को पटना में प्रस्तावित वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय वैश्य महासभा बिहार के प्रधान महासचिव रणविजय […]
राष्ट्रीय वैश्य महासभा तैयारी समिति की बैठक बेगूसराय(नगर). राष्ट्रीय वैश्य महासभा तैयारी समिति की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में एक अगस्त को पटना में प्रस्तावित वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय वैश्य महासभा बिहार के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने कार्यक्रम के महत्व पर चर्चा करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पटना के सम्मेलन में समाज के लोगों की भाग लेने की अपील की. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक कुमार अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव को ले वैश्य समाज के लिए अहम बताते हुए कार्यक्रम में संगठित होकर भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. जिलाध्यक्ष शिवदयाल ने गल्ला व्यवसायी अजय साह एवं ललन साह की हत्या की निंदा करते हुए खगडि़या पुलिस से अविलंब हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की. बैठक में प्रस्ताव पारित कर बिहार सरकार से पीडि़त परिवारों को 10-10 लाख रुपये देने की मांग की गयी. बैठक का संचालन महासभा के प्रधान महासचिव पवन गांधी ने किया. बैठक को सुरेश पराशर, शंकुतला गुप्ता, अनंत कुमार, कुंदन कुमार, गणेश साह, ललिता देवी, धनिकलाल दास, संतोष जायसवाल, प्रो रमण कुमार, हरेराम भगत, रंजन कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.