अच्छी पहल : 14 जगहों पर कंगन दिव्य ज्योति शिविर लगा
बेगूसराय/बीहट : जिले के युवा समाजसेवी सुभाष कुमार कंगन के द्वारा कंगन दिव्य ज्योति शिविर का शुभारंभ सोमवार को 14 जगहों पर किया गया. नेत्र रोगियों को जांच के माध्यम से चिह्न्ति कर ऑपरेशन करानेवाले मरीजों को प्रतिदिन शिविर स्थल से ही बस के द्वारा साईं नेत्रलय, पटना भेजा जायेगा. पहले दिन बछवाड़ा के फतेहा में आयोजित शिविर में 482 मरीजों की आंखों का चेकअप किया गया. इसमें से 94 मरीजों को ऑपरेशन हेतु पटना भेजा गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा समाजसेवी कंगन के नेतृत्व में सैकड़ों बाइक जत्था स्वास्थ्य जन चेतना यात्र जीरो माइल स्थित राष्ट्रकवि दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद निकली. कंगन ने कहा कि जरू रतमंदों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना हम सबों का कर्तव्य है.
यह शासकीय सरोकार है, लेकिन जनांदोलन और जनजागरण की भूमिका उतनी ही महत्वपूर्ण है. फतेहा में नेत्र शिविर के उद्घाटन के बाद जगह-जगह शिविर का आयोजन किया जा रहा है. नेत्र रोगियों को मुफ्त चिकित्सीय जांच, चश्मा, दवा, रहने व खाने की मुफ्त व्यवस्था की जायेगी. शिविर के जनजागरण हेतु स्वास्थ्य जन चेतना यात्र निकाली गयी है. यह अभियान नौजवानों का है.भरौल की हरी धरती उत्तर आधुनिकता के पश्चात इस सामाजिक आंदोलन की शुरुआत है. इसका अर्थ सामाजिक संरचनात्मक विकास है.
उन्होंने कहा कि जटिलता की जगह सरलता, कुटिलता की जगी साधुता, कृत्रिमता की जगी प्राकृतिक तथा लौहपिजरे से मुक्ति के प्रति प्रतिबद्ध स्वास्थ्यपरख जल, जंगल, जमीन व जानवरों के संरक्षण हेतु ऐसा अभियान बिना किसी शासन के परवाह किये बगैर अपने अंजाम तक पहुंचने के लिए कटिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि पूरे इलाका का रहनेवाला संवेदनशील युवा अलौकिता की हरी धरती के लहरेदार की भूमिका निभाते हुए जनचेतना के क्रम में स्वास्थ्य जनचेतना यात्र और सामाजिक मलीनता पर ध्यान आकृष्ट कराने का एक सकारात्मक प्रयास होगा.