बरौनी में सड़क हादसों में दो की गयी जान

सोमवार को जिले के बरौनी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक छात्र को टहलने के दौरान अज्ञात वाहन ने रौंद डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी, जबकि दूसरी घटना में दो वाहनों की टक्कर में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. इस घटना में सात महिलाएं जख्मी हो गयीं. बरौनी : गढ़हारा सहायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 7:57 AM
सोमवार को जिले के बरौनी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक छात्र को टहलने के दौरान अज्ञात वाहन ने रौंद डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी, जबकि दूसरी घटना में दो वाहनों की टक्कर में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. इस घटना में सात महिलाएं जख्मी हो गयीं.
बरौनी : गढ़हारा सहायक थाने के कॉलेज रोड में सोमवार की सुबह टहलने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से लगभग 22 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शोकहारा पंचायत निवासी पप्पू साह के पुत्र राकेश साह के रूप की गयी है.
उक्त छात्र अपने घर से सुबह टहलने निकला था. जैसे ही वह एपीएसएम कॉलेज के समीप पहुंचा, तेज गति से आ रहे वाहन ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
इसके बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. घटना के विरोध में फुलबड़िया थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड में आरकेसी हाइस्कूल के पास छात्रों व आक्रोशित लोग पुलिस के समक्ष सड़क पर टायर जला कर बरौनी-जीरो माइल पथ को जाम कर दिया, जिससे चार घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप कर नारेबाजी करने लगे.
लोगों का उग्र तेवर देख पुलिस मूकदर्शक बनी रही. सड़क जाम रहने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में तेघड़ा के एसडीओ राकेश कुमार झा के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version