पुस्तकालय पुनर्जीवित के लिए ग्रामीणों की बैठक
साहेबपुरकमाल . प्रखंड क्षेत्र के कुरहा गांव में ज्ञान भारती पुस्तकालय को पुनर्जीवित करने को लेकर ग्रामीण युवाओं की बैठक कला मंच पर हुई. अध्यक्षता साहेबपुरकमाल पूर्वी पंचायत के मुखिया रणवीर साह ने की. युवाओं ने वर्षों से मृतप्राय पुस्तकालय का नियमित संचालन पुन: शुरू करने पर बल दिया. बैठक में नये सिरे से पुस्तकालय […]
साहेबपुरकमाल . प्रखंड क्षेत्र के कुरहा गांव में ज्ञान भारती पुस्तकालय को पुनर्जीवित करने को लेकर ग्रामीण युवाओं की बैठक कला मंच पर हुई. अध्यक्षता साहेबपुरकमाल पूर्वी पंचायत के मुखिया रणवीर साह ने की. युवाओं ने वर्षों से मृतप्राय पुस्तकालय का नियमित संचालन पुन: शुरू करने पर बल दिया. बैठक में नये सिरे से पुस्तकालय संचालन को लेकर 25 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से राकेश कुमार को अध्यक्ष, रण कुमार को सचिव तथा प्रमोद कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया. मौके पर उपेंद्र यादव, पूर्व सरपंच कुशो कुमार, जवाहरलाल ठाकुर, राज कुमार तांती, नवीन कुमार आदि उपस्थित थे.