एनएसयूआइ ने जीडी कॉलेज में दिया धरना
दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय बनाने की मांग तसवीर- जीडी कॉलेज में धरना देते एनएसयूआइ के छात्रतसवीर-5बेगूसराय(नगर). भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को जीडी कॉलेज में एक दिवसीय धरना दिया. अपनी मांगों को लेकर एनएसयूआइ के छात्रों ने नारेबाजी की. इस मौके पर […]
दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय बनाने की मांग तसवीर- जीडी कॉलेज में धरना देते एनएसयूआइ के छात्रतसवीर-5बेगूसराय(नगर). भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को जीडी कॉलेज में एक दिवसीय धरना दिया. अपनी मांगों को लेकर एनएसयूआइ के छात्रों ने नारेबाजी की. इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय प्रतिनिधि निशांत कुमार ने कहा कि हमलोग कमजोर जरू र हैं, परंतु लाचार नहीं हैं. हम गांधीवादी तरीके से कई वर्षों से विश्वविद्यालय की मांग कर रहे हैं. आज तक जनप्रतिनिधियों के द्वारा कभी भी इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया गया. इसके चलते आज इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं हो रही है. श्री कुमार ने कहा कि इस मांग को लेकर राजधानी के कारगिल चौक पर धरना देकर सरकार से इस दिशा में कार्रवाई करने की मांग की गयी थी. इसके बाद भी सरकार की नींद नहीं खुली. इस मौके पर एनएसयूआइ के छात्रों ने कहा कि अगर सरकार इस दिशा में कारगर कदम नहीं उठा पाती है, तो हम आंदोलन को और तेज करेंगे तथा बेगूसराय को बंद कर रेल चक्का जाम करेंगे. इस मौके पर महासचिव अभिषेक कुमार, रवि कुमार ने कहा कि एनएसयूआइ छात्रहित में लगातार आंदोलन कर रही है. हम अपने आंदोलन को किसी भी कीमत में कमजोर होने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्याओं को लेकर हम महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक लगातार आवाज बुलंद करते रहे हैं. इस मौके पर एनएसयूआइ के शंभु कुमार, राहुल कुमार, पवन कुमार, नीलू कुमार, ओम कुमार, रजनीकांत, रोशन कुमार, केशव कुमार समेत अन्य छात्र उपस्थित थे. धरने की अध्यक्षता कॉलेज अध्यक्ष राहुल कुमार ने की.