कूपन बांटने के दौरान दो गुटों में मारपीट
साहेबपुरकमाल. सनहा उत्तर पंचायत के पंचायत भवन पर मंगलवार को राशन केरोसिन कूपन वितरण के दौरान दो गुटों में जम कर मारपीट हो गयी. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. मारपीट की घटना के कारण कूपन वितरण का कार्य कुछ देर तक ठप रहा. मुखिया भूषण शर्मा ने बताया कि वार्डवार […]
साहेबपुरकमाल. सनहा उत्तर पंचायत के पंचायत भवन पर मंगलवार को राशन केरोसिन कूपन वितरण के दौरान दो गुटों में जम कर मारपीट हो गयी. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. मारपीट की घटना के कारण कूपन वितरण का कार्य कुछ देर तक ठप रहा. मुखिया भूषण शर्मा ने बताया कि वार्डवार काउंटर बना था. एक काउंटर पर कुछ शरारती युवक पहले कूपन देने की बात कह हंगामा करने लगे. इसी पर दूसरे लोगों ने समझाने का प्रयास किया, तो युवक उससे उलझ गये. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. इसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने बीच-बचाव कर झगड़े का शांत कराया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.