नीतीश के संदेश को लोगों तक पहुंचाया जाये
जिला जदयू की बैठक घर-घर दस्तक कार्यक्रम की हुई समीक्षातसवीर-बैठक में भाग लेते जदयू नेतातसवीर-17बेगूसराय(नगर). शहर के ट्रैफिक चौक स्थित सोना-जागेश्वर कॉम्प्लेक्स में जिला जदयू की बैठक जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जदयू के द्वारा आयोजित घर-घर दस्तक कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. जिले में संपन्न हुए जदयू के विधानसभा […]
जिला जदयू की बैठक घर-घर दस्तक कार्यक्रम की हुई समीक्षातसवीर-बैठक में भाग लेते जदयू नेतातसवीर-17बेगूसराय(नगर). शहर के ट्रैफिक चौक स्थित सोना-जागेश्वर कॉम्प्लेक्स में जिला जदयू की बैठक जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जदयू के द्वारा आयोजित घर-घर दस्तक कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. जिले में संपन्न हुए जदयू के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन की सफलता के लिए बधाई दी गयी. 21 से 30 जुलाई तक हर कार्यकर्ता दस-दस घर में दस्तक देकर नीतीश कुमार एवं प्रदेश अध्यक्ष के संदेश को पहुंचाने एवं आम लोगों का विचार लेने पर विमर्श किया गया. इस मौके पर पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने पर भी जोरदार चर्चा की गयी. बैठक में जदयू नेता जवाहरलाल भारद्वाज, रामसुंदर कुशवाहा, रामविनय सिंह, पंकज सिंह, मनोज सिंह, राजेश कुमार सिंह, अरविंद साह, रामनरेश सिंह, उपेंद्र पासवान, रामानंद पासवान समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचारों को रखा.