मोटरसाइकिल जुलूस निकाला

मटिहानी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल को लागू के प्रयास के विरोध में मटिहानी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार रत्नेश के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. उक्त जुलूस रामदीरी नकटी से प्रारंभ होकर कमरूद्वीनपुर, लवहरचक, रामनगर, सिहमा, बदलपुरा मटिहानी खोरमपुर होते ुहए प्रखंड मुख्यालय में जाकर समाप्त हो गया. इस अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 9:05 PM

मटिहानी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल को लागू के प्रयास के विरोध में मटिहानी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार रत्नेश के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. उक्त जुलूस रामदीरी नकटी से प्रारंभ होकर कमरूद्वीनपुर, लवहरचक, रामनगर, सिहमा, बदलपुरा मटिहानी खोरमपुर होते ुहए प्रखंड मुख्यालय में जाकर समाप्त हो गया. इस अवसर पर प्रशांत आनंद, रामप्रवेश पासवान, अशोक राय, विनोद प्रसाद सिंह, गणेश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version