अधर में लटका सड़क का निर्माण

सदर प्रखंड की रमजानपुर रेलवे गुमटी से मणिकपुर तक सड़क निर्माण का कार्य वर्षों से नहीं हो रहातसवीर- अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही जर्जर सड़कतसवीर- 4लाखो . प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बननेवाली सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है. सदर प्रखंड की रमजानपुर रेलवे गुमटी से मणिकपुर तक सड़क निर्माण का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 10:05 PM

सदर प्रखंड की रमजानपुर रेलवे गुमटी से मणिकपुर तक सड़क निर्माण का कार्य वर्षों से नहीं हो रहातसवीर- अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही जर्जर सड़कतसवीर- 4लाखो . प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बननेवाली सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है. सदर प्रखंड की रमजानपुर रेलवे गुमटी से मणिकपुर तक सड़क निर्माण का कार्य वर्षों से अधर में लटका हुआ है. लगभग पांच वर्ष पूर्व ही इस सड़क के निर्माण के लिए राशि आवंटित की गयी थी, लेकिन संवेदक के द्वारा कार्य नहीं कराया गया. संवेदक द्वारा बीच में पुरानी ईंट सोलिंग को उखाड़ कर सड़क की बगलवाली जमीन से भूस्वामी के बिना इजाजत से मिट्टी काट कर सड़क बनने के असार पर मिट्टी कटाई में कुछ नहीं कहा, लेकिन मिट्टी भराई के बाद निर्माण कार्य बंद करा दिया गया. संवेदक ने लोगों को योजना की राशि लौटने की बात कह दी. इससे आज तक सड़क नहीं बन सकी है. सड़क नहीं बनने से यत्र-तत्र गड्डे बन गये हैं. इसमें वर्षा का पानी जमा हो गया है. जलजमाव के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.

Next Article

Exit mobile version