शहरस्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ की बैठक
बेगूसराय (नगर). शहर के स्टेशन चौक स्थित रिक्शा पड़ाव के प्रांगण में शहरस्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ की बैठक नंदलाल राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नासवी के समन्वयक पिंटू कुमार सिंह एवं फुटपाथ वेंडर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष रामाशीष पोद्यार एवं सचिव अरविंद कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे. बैठक में संगठन की मजबूती […]
बेगूसराय (नगर). शहर के स्टेशन चौक स्थित रिक्शा पड़ाव के प्रांगण में शहरस्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ की बैठक नंदलाल राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नासवी के समन्वयक पिंटू कुमार सिंह एवं फुटपाथ वेंडर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष रामाशीष पोद्यार एवं सचिव अरविंद कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे. बैठक में संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में फुटपाथ दुकानदार के सर्वे में तेजी लाने पर भी विचार किया गया. पथ विक्रेता आजीविका का संरक्षण विक्रय का विनियम विधेयक 2014 के मुख्य अंश पर चर्चा की गयी. बैठक में रामविलास राम, रामदेव साह, रामोतार ठाकुर, मो रफी, सरस्वती देवी, सुनीता देवी, अंजनी देवी, श्विचंद्र प्रसाद सिंह, संजीव चौधरी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.