देशभक्ति की सीख देता है हिंदुस्तान स्काडट गाइड : सुमन
तसवीर-बैठक में भाग लेते पदाधिकारीतसवीर-3बेगूसराय (नगर). भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स सिर्फ देशभक्ति की भावना ही नहीं, बल्कि देश के लोगों में उच्च संस्कार की शिक्षा का प्रचार-प्रसार भी करता है. उक्त बातें मंगलवार को कल्याण केंद्र स्थित सभागार में हिंदुस्तान गाइड के राज्य सचिव एसएनएस सुमन ने जिला कमेटी के […]
तसवीर-बैठक में भाग लेते पदाधिकारीतसवीर-3बेगूसराय (नगर). भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स सिर्फ देशभक्ति की भावना ही नहीं, बल्कि देश के लोगों में उच्च संस्कार की शिक्षा का प्रचार-प्रसार भी करता है. उक्त बातें मंगलवार को कल्याण केंद्र स्थित सभागार में हिंदुस्तान गाइड के राज्य सचिव एसएनएस सुमन ने जिला कमेटी के गठन के अवसर पर कहीं. उन्होंने कहा कि गाइड से जुड़े लोग नि:स्वार्थ भावना की मिशाल पेश करते हैं. अध्यक्षता भाजपा नेता सह सिने कलाकार अमिय कश्यप ने की. बैठक में सर्वसम्मति से चेरियाबरियारपुर प्रखंड के आकोपुर निवासी अभिजीत कुमार उर्फ पंकज पराशर को स्काउट गाइड का जिलाध्यक्ष चुना गया. रजनीश भास्कर, प्रफुल्लचंद मिश्र को उपाध्यक्ष, अमिय कश्यप को डिस्ट्रिक चीफ कमिश्नर, राकेश कुमार महंत को सचिव, अरविंद पासवान को सह सचिव, स्वामी अरुणानंद को कोषाध्यक्ष तथा संजीव कुमार, संजीत कुमार मुन्ना, रामानंद चौधरी, रंजीत गुप्त, अजय अनंत को भी चयन पदाधिकारी चुना गया.