220 किसानों को बोनस वितरित
तसवीर- समारोह में भाग लेते अतिथितसवीर 14नीमाचांदपुरा . दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति, अझौर की ओर से बुधवार को बोनस वितरण समारोह का किया गया. बरौनी डेयरी के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने कहा कि बदलते परिवेश में आर्थिक समृद्धि के लिए पशुपालन को आमदनी का जरिया बनाना होगा. पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए बरौनी […]
तसवीर- समारोह में भाग लेते अतिथितसवीर 14नीमाचांदपुरा . दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति, अझौर की ओर से बुधवार को बोनस वितरण समारोह का किया गया. बरौनी डेयरी के अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने कहा कि बदलते परिवेश में आर्थिक समृद्धि के लिए पशुपालन को आमदनी का जरिया बनाना होगा. पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए बरौनी डेयरी हर संभव मदद करने को तैयार है. अध्यक्षता दुग्ध सहयोग समिति के अध्यक्षा सुरेंद्र यादव ने की. किसानों ने दुग्ध समिति के भवन का निर्माण कराने की मांग बरौरी डेयरी के अधिकारियों से की. मुखिया गणेश साह ने कहा कि खेती-बाड़ी से मुंह मोड़नेवाले किसान अब पशुपालन में अपना कैरियर तलाश रहे हैं. सरपंच राजनारायण महतो ने जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों के सहयोग से दुग्ध समिति के भवन निर्माण के लिए जमीन देने की बात कही. पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामनंदन महतो ने अतिथियों का स्वागत किया. 220 किसानों को एक लाख, 77 हजार रुपये का बोनस दिया गया. इस अवसर पर प्रापण प्रभारी ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्र पथ प्रभारी मंझौल जोन डीपी सिंह, पथ प्रभारी उपेंद्र साह, फ्रेंड्स क्लब के संयोजक गौतम कुमार, एनएसयूआइ के महासचिव मो जसीम, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. मंच संचालन सुपरवाइजर अशोक कुमार ने किया.