ग्रामीणों व बच्चों ने विद्यालय में किया हंगामा

तसवीर- हंगामा करते लोग व घटिया भोजन दिखाते छात्रतसवीर 12, 13गढ़पुरा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कौड़ा के छह रसोइयों को मध्याह्न भोजन की सामग्री की चोरी के क्रम में विद्यालय शिक्षा समिति सचिव व ग्रामीण के द्वारा पकड़े जाने के मामले में बुधवार को ग्रामीणों ने बच्चों के साथ विद्यालय में जम कर हंगामा किया. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 6:05 PM

तसवीर- हंगामा करते लोग व घटिया भोजन दिखाते छात्रतसवीर 12, 13गढ़पुरा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कौड़ा के छह रसोइयों को मध्याह्न भोजन की सामग्री की चोरी के क्रम में विद्यालय शिक्षा समिति सचिव व ग्रामीण के द्वारा पकड़े जाने के मामले में बुधवार को ग्रामीणों ने बच्चों के साथ विद्यालय में जम कर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को विद्यालय बंद होने के समय रसोइया मंजु देवी, गोनरी देवी, सुष्मा देवी, अनिता देवी, चुनिया देवी तथा राजकुमारी विद्यालय से चावल, दाल, मसाला, सरसों, तेल, हरी सब्जी आदि लेकर घर जाते समय शिक्षा समिति की सचिव रीता देवी ने ग्रामीणों के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने बैठक कर आरोपित रसाइयों को हटाने का निर्णय लिया गया. साथ ही नये रसोइयों के चयन होने तक विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद करने की सहमति बनी. मौके पर शिक्षा समिति की सचिव रीता देवी, पंसस हरि प्रसाद दास आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version