474 लाभुकों दी गयी पेंशन राशि
नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड क्षेत्र की चांदपुरा पंचायत स्थित पंचायत भवन में बुधवार को पेंशन योजनाओं की राशि के लिए समारोह का आयोजन किया गया. कुल 474 लाभुकों के बीच नौ लाख, 94 हजार रुपये वितरित किये गये. अध्यक्षता चांदपुरा की मुखिया निर्मला देवी ने की. वरीय समाहर्ता कुमार धनंजय ने पेंशन राशि बांटते हुए कहा […]
नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड क्षेत्र की चांदपुरा पंचायत स्थित पंचायत भवन में बुधवार को पेंशन योजनाओं की राशि के लिए समारोह का आयोजन किया गया. कुल 474 लाभुकों के बीच नौ लाख, 94 हजार रुपये वितरित किये गये. अध्यक्षता चांदपुरा की मुखिया निर्मला देवी ने की. वरीय समाहर्ता कुमार धनंजय ने पेंशन राशि बांटते हुए कहा कि सरकार की हर योजना को लाभुकों के घरों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन कृतसंकल्पित है. संचालन सदर बीडीओ रविशंकर कुमार ने किया. मौके पर पंचायत सचिव अरविंद सिंह, पूर्व मुखिया सुरेंद्र सहनी आदि उपस्थित थे.